बीजेपी लोकसभा चुनावों से पहले राम मन्दिर उद्घाटन के ज़रिये नौटंकी कर रही है

ममता बनर्जी ने आज कही यह बात पश्चिम बंगाल के जयनगर में अयोध्या राम मन्दिर उद्घाटन को लेकर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमन्त्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लोकसभा चुनावों से पहले राम मन्दिर उद्घाटन के ज़रिये नौटंकी कर रही है। ममता बनर्जी ने आज यह बात बंगाल के जयनगर में अयोध्या राम मन्दिर उद्घाटन को लेकर कही।
ममता बनर्जी ने कहा कि वो उस उत्सव में विश्वास रखती हैं, जो सभी को साथ लेकर चलता है। ममता ने कहा कि वो लोगों को धार्मिक आधार पर बाँटने में विश्वास नहीं रखतीं।
ममता बनर्जी ने कहा कि उनको जो करना है, करें। ममता ने कहा कि वो चुनावों से पहले नौटंकी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें कोई दिक़्क़त नहीं है, लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों की अवहेलना करना सही नहीं है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.