देश कम हुई बचत का हिसाब, भाजपा के झूठे भाषणों और खोखले विज्ञापनों में ढूँढ रहा है
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि कच्चे तेल के दाम लुढ़क रहे हैं, पर मोदी सरकार की लूटख़ोरी पर कोई लगाम नहीं है
मल्लिकार्जुन खड़गे ने वीरवार को कहा है कि देश कम हुई बचत का हिसाब, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झूठे भाषणों और खोखले विज्ञापनों में ढूँढ रहा है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि कच्चे तेल के दाम लुढ़क रहे हैं, पर मोदी सरकार की लूटख़ोरी पर कोई लगाम नहीं है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी जी के मन्त्री जी ख़ुद कह रहे हैं कि तेल कम्पनियों से दाम घटाने बारे कोई बात नहीं हुई है। खड़गे ने कहा कि तेल कम्पनियां एक लीटर पैट्रोल पर जनता से आठ रुपये से 10 रुपये और डीज़ल पर तीन रुपये से चार रुपये मुनाफ़ा कमा रही हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश 50 सालों में सबसे कम हुई जनता की बचत का हिसाब, भाजपा के अच्छे दिन के झूठे भाषणों और खोखले विज्ञापनों में ढूँढ रहा है।