हम प्रतिशोध की राजनीति नहीं कर रहे हैं, बोले कर्नाटक के उप-मुख्यमन्त्री शिवकुमार
डी. के. शिवकुमार आज बोल रहे थे 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद हुए दंगों से जुड़े मामले में हुबली के एक शख़्स की गिरफ़्तारी पर बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर
कर्नाटक के उप-मुख्यमन्त्री डी. के. शिवकुमार ने बुधवार को कहा है कि हम प्रतिशोध की राजनीति नहीं कर रहे हैं। डी. के. शिवकुमार आज 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद हुए दंगों से जुड़े मामले में हुबली के एक शख़्स की गिरफ़्तारी पर बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर बोल रहे थे।
डी. के. शिवकुमार ने कहा कि गिरफ़्तारी क़ानून के तहत की गई थी। शिवकुमार ने कहा कि हम क़ानून-व्यवस्था बनाए रखने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम एक शान्तिप्रिय राज्य हैं, यहाँ असामाजिक गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं है।