बीएचयू गैंगरेप मामला बीजेपी के लोगों को बचाने के लिए दबाया गया था, बोली काँग्रेस
काँग्रेस ने आज कहा कि इसमें शामिल लोग बीजेपी के पदाधिकारी हैं और ये सभी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के बेहद क़रीबी हैं
काँग्रेस ने रविवार को कहा है कि उत्तर प्रदेश के बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कैम्पस में एक छात्रा से हुए गैंगरेप का मामला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लोगों को बचाने के दबाया गया था। काँग्रेस ने आज कहा कि इसमें शामिल लोग बीजेपी के पदाधिकारी हैं और ये सभी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के बेहद क़रीबी हैं।
काँग्रेस ने कहा कि दो महीने पहले बीएचयू के कैम्पस में एक छात्रा का गैंगरेप हुआ। काँग्रेस ने कहा कि इस मामले को पहले दबाने की कोशिश की गई, जब दबाव बना, तो जैसे-तैसे यूपी पुलिस ने ऐफ़आईआर लिखी। काँग्रेस ने कहा कि अब 60 दिन बाद इस घटना में शामिल तीन लोग पकड़े गए हैं। काँग्रेस ने कहा कि ये सभी बीजेपी के पदाधिकारी हैं। काँग्रेस ने कहा कि ये बीजेपी आईटी सैल में अच्छी पोज़िशन पर हैं। काँग्रेस ने कहा कि ये सभी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के बेहद क़रीबी हैं। काँग्रेस ने कहा कि इनकी बीजेपी में इतनी अच्छी पकड़ है कि प्रधानमन्त्री मोदी से सीधे मिलते हैं। काँग्रेस ने आज कहा कि बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा यही है।