सिर्फ़ साँसदों का अपमान नहीं किया गया है, बल्कि जनता का मुँह भी बन्द किया गया है
राहुल गाँधी आज बोल रहे थे नई दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर विपक्ष के साँसदों के विरोध-प्रदर्शन में
राहुल गाँधी ने शुक्रवार को कहा है कि सिर्फ़ साँसदों का अपमान नहीं किया गया है, बल्कि जनता का मुँह भी बन्द किया गया है। राहुल आज नई दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर विपक्ष के साँसदों के विरोध-प्रदर्शन में बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि जिन साँसदों को निलम्बित किया गया, वो सिर्फ़ एक व्यक्ति नहीं हैं, बल्कि हिन्दुस्तान की जनता की आवाज़ हैं। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने सिर्फ़ साँसदों का अपमान नहीं किया है, बल्कि हिन्दुस्तान की जनता का मुँह भी बन्द किया है।
राहुल गाँधी ने कहा कि यह लड़ाई नफ़रत और मोहब्बत के बीच है। राहुल ने कहा कि हम नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जितनी नफ़रत फैलाएगी, भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबन्धन (इण्डिया) उतनी ही मोहब्बत फैलाएगा।