मोदी सरकार की तानाशाही लोकतन्त्र में नहीं चलेगी, हमारा मुँह बन्द नहीं होगा
साँसदों के निलम्बन के विरोध में आज जताया विपक्ष के साँसदों ने संसद परिसर स्थित गाँधी प्रतिमा के सामने विरोध
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा है कि मोदी सरकार की तानाशाही लोकतन्त्र में नहीं चलेगी। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उनका मुँह बन्द नहीं होगा। साँसदों के निलम्बन के विरोध में आज विपक्ष के साँसदों ने संसद परिसर स्थित गाँधी प्रतिमा के सामने विरोध जताया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार तानाशाही चलाना चाहती है, लेकिन लोकतन्त्र में यह नहीं चलेगा। खड़गे ने कहा कि यह आज नहीं, तो कल उनको भारी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी साँसद इसको लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इसके लिए विपक्ष की पूरी तैयारी है।