काँग्रेस ने की आम चुनाव-2024 के मद्देनज़र पाँच सदस्यीय राष्ट्रीय गठबन्धन समिति गठित
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज किए नई दिल्ली में इस समिति के गठन के बाद इसके सदस्यों के नाम उजागर
काँग्रेस ने मंगलवार को आम चुनाव-2024 के मद्देनज़र पाँच सदस्यीय राष्ट्रीय गठबन्धन समिति गठित की है। काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय गठबन्धन समिति के गठन के बाद इसके सदस्यों के नाम उजागर किए।
काँग्रेस ने राष्ट्रीय गठबन्धन समिति में पाँच राज्यों से वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया है। राष्ट्रीय गठबन्धन समिति का संयोजक मुकुल वासनिक को बनाया गया है। राष्ट्रीय गठबन्धन समिति के दूसरे सदस्यों में राजस्थान के पूर्व मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल, सलमान ख़ुर्शीद और मोहन प्रकाश हैं।