महाराष्ट्र में हुई विस्फोटक बनाने वाली एक फ़ैक्टरी में विस्फोट से नौ लोगों की मौत
महाराष्ट्र के नागपुर के बाज़ारगाँव स्थित सोलर इण्डस्ट्रीज़ इण्डिया लिमिटेड कम्पनी की इस फ़ैक्टरी में आज हुए इस विस्फोट में हुए हैं तीन लोग घायल
महाराष्ट्र में रविवार को विस्फोटक बनाने वाली एक फ़ैक्टरी में विस्फोट होने से नौ लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र के नागपुर के बाज़ारगाँव स्थित सोलर इण्डस्ट्रीज़ इण्डिया लिमिटेड कम्पनी की इस फ़ैक्टरी में आज हुए इस विस्फोट में तीन लोग घायल हुए हैं।
यह विस्फोट इस कम्पनी के कास्ट बूस्टर प्लाण्ट में पैकिंग के समय हुआ। विस्फोट होने से पूरी इमारत में आग लग गई, जिसकी चपेट में 12 लोग आ गए।
इस फ़ैक्टरी में सेना के लिए हथियार बनाए जाते हैं।