क्या आरोपों में घिरे मोहन यादव का मुख्यमन्त्री के तौर पर चयन, मोदी की गारण्टी है
काँग्रेस ने आज कहा कि यादव पर ज़मीन घोटाले समेत गाली, धमकी और आपत्तिजनक बयान देने जैसे आरोप हैं
काँग्रेस ने मंगलवार को पूछा है कि क्या गम्भीर आरोपों में घिरे मोहन यादव का मुख्यमन्त्री के तौर पर चयन, मध्य प्रदेश के लिए मोदी की गारण्टी है। काँग्रेस ने आज कहा कि यादव पर ज़मीन घोटाले समेत गाली, धमकी और आपत्तिजनक बयान देने जैसे आरोप हैं।
काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज कहा कि चुनाव परिणाम के आठ दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मध्यप्रदेश के लिए मुख्यमन्त्री चुना भी, तो एक ऐसे व्यक्ति को, जिस पर उज्जैन मास्टरप्लान में बड़े पैमाने पर हेरफेर करने समेत कई गम्भीर आरोप हैं। जयराम ने कहा कि सिंहस्थ के लिए रिज़र्व 872 एकड़ ज़मीन में से उनकी ज़मीन को लैण्ड यूज़ बदलकर अलग किया गया। उन्होंने कहा कि इनके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें ये गाली देते, धमकी देते और आपत्तिजनक बयान देते हुए दिख रहे हैं। जयराम रमेश ने पूछा कि क्या यह है, मध्य प्रदेश के लिए ‘मोदी की गारण्टी’!