अधीर रंजन चौधरी ने की विदेश नीति पर सवाल उठने की बात कहकर चर्चा की माँग
अधीर रंजन चौधरी आज बोल रहे थे संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में
लोकसभा में काँग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को विदेश नीति पर सवाल उठने की बात कहकर चर्चा की माँग की है। अधीर रंजन चौधरी आज संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में बोल रहे थे।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आज हमारे देश की विदेश नीति पर सवाल उठ रहे हैं। अधीर रंजन ने कहा कि मालदीव एक स्ट्रैटेजिक आइलैंण्ड है। चौधरी ने कहा कि वहाँ के चुनावों में भारत का विरोध करने वाली पार्टी की जीत हो गई। उन्होंने कहा कि क़तर में हमारे आठ नेवी अधिकारियों को फाँसी होने वाली है, इस बारे सरकार क्या कर रही है, पता नहीं! अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर में चीन और पाकिस्तान मिलकर कॉरिडोर बना रहे हैं। अधीर रंजन ने कहा कि कनाडा के साथ हमारे रिश्ते ख़राब हो रहे हैं। चौधरी ने कहा कि इसराइल और हमास पर सरकार का स्टैण्ड उन्हें पता नहीं है। उन्होंने कहा कि इसलिए वो चाहते हैं कि एक बार विदेश नीति पर खुलकर चर्चा की जाए।