ज़ैडपीऐम नेता लालदुहोमा ने ली मिज़ोरम के मुख्यमन्त्री के तौर पर शपथ

लालदुहोमा को आज सुबह 11 बजे दिलाई आइज़ोल में राज्यपाल हरि बाबू कम्भमपति ने मुख्यमन्त्री पद की शपथ

ज़ोराम पीपल्स मूवमैण्ट (ज़ैडपीऐम) नेता लालदुहोमा ने शुक्रवार को मिज़ोरम के मुख्यमन्त्री के तौर पर शपथ ली है। लालदुहोमा को आज सुबह 11 बजे आइज़ोल में राज्यपाल हरि बाबू कम्भमपति ने मुख्यमन्त्री पद की शपथ दिलाई।
लालदुहोमा के अलावा सात विधायकों ने कैबिनेट मन्त्री के तौर पर शपथ ली है। कैबिनेट मन्त्री के तौर पर शपथ लेने वाले विधायक ज़ैडपीऐम के कार्यकारी अध्यक्ष के. सपडाँगा, वनलालहलाना, सी. लालसाविवुंगा, ललथनसाँगा, वनलालथलाना, पी. सी. वनलालरुआता और लालरिनपुई हैं। इनके अलावा चार विधायकों ने राज्य मन्त्रियों (स्वतन्त्र प्रभार) के तौर पर शपथ ली है। राज्य मन्त्री के तौर पर शपथ लेने वालों में रोडिंगलियाना, बी. लालचनज़ोवा, लालनिलवामा और लालनघिंगलोवा हमार हैं।
मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों में से ज़ैडपीऐम ने 27 सीटें जीती हैं। मिज़ो नैशनल फ़्रण्ट (ऐमऐनऐफ़) को 10, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को दो और काँग्रेस को एक सीट मिली है।
लालदुहोमा पूर्व प्रधानमन्त्री इन्दिरा गाँधी के सुरक्षा प्रभारी थे। वो काँग्रेस के साँसद भी रह चुके हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.