रेड्डी ने ली तेलंगाना के मुख्यमन्त्री पद की शपथ, विक्रमार्क होंगे उप-मुख्यमन्त्री
राज्यपाल तमिलिसाई सुन्दरराजन ने आज दिलाई रेवन्त रेड्डी और मल्लू भट्टी विक्रमार्क को हैदराबाद के ऐलबी स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में शपथ
रेवन्त रेड्डी ने वीरवार को तेलंगाना के मुख्यमन्त्री पद की शपथ ली है। मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने तेलंगाना के उप-मुख्यमन्त्री पद की शपथ ली। राज्यपाल तमिलिसाई सुन्दरराजन ने आज रेवन्त रेड्डी और मल्लू भट्टी विक्रमार्क को हैदराबाद के ऐलबी स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में शपथ दिलाई।
रेवन्त रेड्डी और मल्लू भट्टी विक्रमार्क के अलावा 11 विधायकों ने कैबिनेट मन्त्री के तौर पर शपथ ली। कैबिनेट मन्त्री के तौर पर शपथ लेने वालों में नलमदा उत्तम कुमार रेड्डी, सी. दामोदर राजनरसिम्हा, कोमाटिरेड्डी वैंकट रेड्डी, ऐस. डुडिल्ला श्रीधर बाबू, पोंगुलेब श्रीनिवास रेड्डी, पोन्नम प्रभाकर, सोट. कोंडा सुरेखा, डी. अनसूया सीताक्का, तुम्मला नागेश्वर राव, कृष्णा राव और गद्दाम प्रसाद कुमार हैं।
काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, काँग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी, दीपेन्द्र हुडा भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इनके अलावा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू, कर्नाटक के मुख्यमन्त्री सिद्धारमैया, कर्नाटक के उप-मुख्यमन्त्री डी. के. शिवकुमार और भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीआई) महासचिव डी. राजा रेवन्त रेड्डी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल थे। इनके अलावा काँग्रेस के कई और नेता भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।