सैल्फ़ी और सैल्फ़ के प्रति मुग्ध प्रधानमन्त्री मोदी किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं
जयराम रमेश ने आज कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी ऐसे स्तर तक पहुँच गए हैं, जिसके आगे केवल उत्तर कोरियाई तानाशाह ही जाते हैं
काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा है कि सैल्फ़ी और सैल्फ़ के प्रति मुग्ध प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। जयराम रमेश ने आज कहा कि प्रधानमन्त्री ऐसे स्तर तक पहुँच गए हैं, जिसके आगे केवल उत्तर कोरियाई तानाशाह ही जाते हैं।
जयराम रमेश ने कहा कि सैल्फ़ी और सैल्फ़ के प्रति मुग्ध हमारे प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनावों से पहले बेहद असुरक्षित हैं। जयराम ने कहा कि वो अपनी गिरती छवि को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।
जयराम रमेश ने कहा कि सबसे पहले प्रधानमन्त्री मोदी ने सेना को सैल्फ़ी पॉइण्ट स्थापित करने के लिए कहा था। जयराम ने कहा कि फिर उन्होंने आईएऐस अधिकारियों और अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से रथ यात्रा निकालने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अब उन्होंने यूजीसी को सभी विश्वविद्यालयों में सैल्फ़ी पॉइण्ट बनाने के निर्देश दिए हैं। जयराम रमेश ने कहा कि इससे पहले उन्होंने लाइव फ़ीड पर आकर चन्द्रयान-3 के लैंडिंग को हाईजैक कर लिया था। जयराम ने कहा कि इससे भी पहले उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन के सभी सर्टिफ़िकेट पर अपना चेहरा चिपकवा दिया था।
जयराम रमेश ने कहा कि ये केवल कुछ उदाहरण हैं, जो उस व्यक्ति की असीम असुरक्षाओं और उसके चारों ओर फैली घिनौनी चाटुकारिता को दर्शाते हैं। जयराम ने कहा कि 10 वर्षों के अन्त होते-होते भारत के लोग आत्मप्रचार में लगे प्रधानमन्त्री मोदी के इन बेहूदे तरीक़ों से तंग आ चुके हैं।