मज़दूर सुरंग में फंसे हुए हैं, मीडिया क्रिकेट और मोदी जी को दिखा रहा है, बोले राहुल
राहुल गाँधी ने आज किया राजस्थान के वल्लभगढ़ में एक जनसभा को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने मंगलवार को कहा है कि उत्तराखण्ड में मज़दूर सुरंग में फंसे हुए हैं, लेकिन मीडिया क्रिकेट और मोदी जी को दिखा रहा है। राहुल ने आज राजस्थान के वल्लभगढ़ में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
राहुल गाँधी ने कहा कि उत्तराखण्ड में मज़दूर सुरंग में फंसे हुए हैं, लेकिन 24 घण्टे मीडिया क्रिकेट की बात कर रहा है। राहुल ने कहा कि थोड़ा वक़्त हमारे मज़दूरों को भी दीजिए।
राहुल गाँधी ने कहा कि इसी तरह मीडिया में नरेन्द्र मोदी जी नज़र आते हैं, क्योंकि वो अदाणी का काम करते हैं। राहुल ने कहा कि मोदी जी जीऐसटी का पैसा अदाणी को भेजते हैं और अदाणी मोदी जी का चेहरा मीडिया में दिखाते हैं।