बीजेपी याद रखे, आज़ादी की लड़ाई, संविधान बनाने और ग़रीबों की भलाई में योगदान नहीं था
मल्लिकार्जुन खड़गे आज कर रहे थे मध्य प्रदेश के बैरसिया में एक जनसभा को सम्बोधित
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) याद रखे कि उनका आज़ादी की लड़ाई, संविधान बनाने और ग़रीबों की भलाई में कोई योगदान नहीं था। मल्लिकार्जुन खड़गे आज मध्य प्रदेश के बैरसिया में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी यह याद रखे, उनका न तो आज़ादी की लड़ाई में योगदान था, न संविधान बनाने में और न ही ग़रीबों की भलाई में। खड़गे ने कहा कि उन्होंने आज़ादी की लड़ाई तो नहीं लड़ी, लेकिन अंग्रेज़ों के समय सरकारी नौकरी की लड़ाई लड़ा करते थे। उन्होंने कहा कि संविधान सभा में इनके कुछ ऐसे भी लोग थे, जो महिलाओं-ग़रीबों को वोटिंग का अधिकार नहीं देना चाहते थे।