जितना पैसा बीजेपी ने उद्योगपतियों को दिया है, उतना पैसा काँग्रेस किसानों को देगी
राहुल गाँधी ने आज किया मध्य प्रदेश के जावद में एक जनसभा को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने सोमवार को कहा है जितना पैसा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उद्योगपतियों को दिया है, उतना पैसा काँग्रेस किसानों को देगी। राहुल ने आज मध्य प्रदेश के जावद में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
राहुल गाँधी ने कहा कि काँग्रेस ने जैसे ही मध्यप्रदेश में किसानों के लिए काम करना शुरु किया, बीजेपी ने काँग्रेस सरकार चोरी कर ली। राहुल ने कहा कि आज मध्य प्रदेश के किसान क़र्ज़ में दबे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के किसानों की हालत इतनी ख़राब है कि 18 हज़ार से ज़्यादा किसान आत्महत्या कर चुके हैं।
राहुल गाँधी ने कहा कि काँग्रेस सरकार ने मध्य प्रदेश में 27 लाख किसानों का क़र्ज़ माफ़ किया था। राहुल ने कहा कि काँग्रेस सरकार बनने पर इस बार भी यहाँ के किसानों का क़र्ज़ माफ़ करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्रियों से भी कह रखा है कि वो किसानों की हालत सुधारना चाहते हैं और जितना पैसा बीजेपी ने उद्योगपतियों को दिया है, उतना पैसा किसानों को देंगे।