जब मोदी जी पैदा भी नहीं हुए थे, तब तक नेहरु जी कई पीऐसयू बना चुके थे, बोले खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज किया छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक जनसभा को सम्बोधित
मल्लिकार्जुन खड़गे ने वीरवार को कहा है कि जब मोदी जी पैदा भी नहीं हुए थे, तब तक नेहरु जी कई सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (पीऐसयू) बना चुके थे। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी जी काँग्रेस के नेताओं पर टिप्पणी करते हैं और कहते हैं कि 140 करोड़ लोगों तक उन्होंने मोबाइल फोन पहुँचाए। खड़गे ने कहा कि मोबाइल फोन तो राजीव गाँधी जी की देन हैं। उन्होंने कहा कि कोरबा में इण्डस्ट्री काँग्रेस ने बनाई, लेकिन मोदी जी कहते हैं काँग्रेस ने क्या किया।