मीडिया में सिर्फ़ नफ़रत दिखती है, मुझे देश में सिर्फ़ मोहब्बत मिली, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी ने आज किया मध्य प्रदेश के अशोक नगर के नई सराय में एक जनसभा को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने वीरवार को कहा है कि आपको मीडिया में सिर्फ़ नफ़रत दिखती है, लेकिन मुझे देश में सिर्फ़ मोहब्बत मिली। राहुल ने आज मध्य प्रदेश के अशोक नगर के नई सराय में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
राहुल गाँधी ने कहा कि जब आप मीडिया में देखेंगे, तो आपको देश में सिर्फ़ नफ़रत दिखाई देगी। राहुल ने कहा कि जब मैं भारत जोड़ो यात्रा पर निकला, तो मुझे नफ़रत नहीं, सिर्फ़ मोहब्बत मिली। उन्होंने कहा कि उन्होंने 4,000 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा की। राहुल गाँधी ने कहा कि इस यात्रा में उन्होंने इस देश को बहुत क़रीब से देखा।