काँग्रेस चाहती है कि गाँव और शहर की अर्थव्यवस्था आगे बढ़े, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी ने आज किया छत्तीसगढ़ के जशपुर और सरगुजा में जनसभाओं को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने बुधवार को कहा है कि काँग्रेस चाहती है कि गाँव और शहर की अर्थव्यवस्था आगे बढ़े। राहुल ने आज छत्तीसगढ़ के जशपुर और सरगुजा में जनसभाओं को सम्बोधित किया।
राहुल गाँधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) यहाँ आती है, आपसे झूठे वादे करती है और आपका पूरा पैसा, जल, जंगल, ज़मीन अदाणी को दे देती है। राहुल ने कहा कि काँग्रेस सरकार किसानों और मज़दूरों की जेब में पैसा डालती है। उन्होंने कहा कि काँग्रेस चाहती है कि गाँव और शहर की अर्थव्यवस्था आगे बढ़े, लेकिन बीजेपी चाहती है कि पूरा पैसा अदाणी के खाते में जाए।
राहुल गाँधी ने कहा कि पिछले चुनावों में उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों से कहा था कि काँग्रेस सत्ता में आने पर किसानों का क़र्ज़ माफ़ करेगी और धान के लिए 2,500 रुपये प्रति क्विण्टल की क़ीमत देगी। राहुल ने कहा कि उन्होंने जो वादा किया था, पूरा करके दिखाया।