मोदी की गारण्टी का मतलब 100 प्रतिशत झूठ है, छत्तीसगढ़ में बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी ने आज किया छत्तीसगढ़ के जगदलपुर और खरसिया में जनसभाओं को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ में कहा है कि मोदी की गारण्टी का मतलब 100 प्रतिशत झूठ है। राहुल ने आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर और खरसिया में जनसभाओं को सम्बोधित किया।
राहुल गाँधी ने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि सभी के खाते में 15 लाख रुपये देंगे। राहुल ने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि नोटबन्दी से काला धन ख़त्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि किसान बिल से किसानों का फ़ायदा होगा। राहुल गाँधी ने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि जीऐसटी से छोटे व्यापारियों का फ़ायदा होगा। राहुल ने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि किसानों को धान के लिए छत्तीसगढ़ में 2,500 रुपये मिलेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि छत्तीसगढ़ के किसानों का क़र्ज़ माफ़ होगा। राहुल गाँधी ने कहा कि मोदी जी ने किया कुछ भी नहीं।