छत्तीसगढ़ में काँग्रेस का चुनावी अभियान स्थानीय मुद्दों पर केन्द्रित है, बोले जयराम
जयराम रमेश आज कर रहे थे छत्तीसगढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित
काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने बुधवार को कहा है कि छत्तीसगढ़ में काँग्रेस का चुनावी अभियान स्थानीय मुद्दों पर केन्द्रित है। जयराम रमेश आज छत्तीसगढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।
जयराम रमेश ने कहा कि काँग्रेस पार्टी का जो घोषणा-पत्र है, वह स्थानीय मुद्दों पर केन्द्रित है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की रणनीति सिर्फ़ ध्रुवीकरण पर आधारित है। जयराम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रधानमन्त्री से लेकर कई राज्यों के मुख्यमन्त्री आए, लेकिन उनके चुनावी भाषणों में सिर्फ़ ध्रुवीकरण का मुद्दा था। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बीजेपी के पास कोई मुद्दा ही नहीं है।
जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमन्त्री और मुख्यमन्त्रियों ने छत्तीसगढ़ आकर नगरनार स्टील प्लाण्ट को लेकर बहुत सारी बातें कीं, लेकिन सच्चाई यह है कि अक्तूबर, 2020 से ही मोदी सरकार नगरनार इस्पात कारख़ाने को बेचने में लगी है। जयराम ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी यहाँ आएंगे, काँग्रेस पार्टी की आलोचना करेंगे, लेकिन ग़लती से भी सच नहीं कहेंगे।