मोदी सरकार ने रोज़गार के सभी माध्यम बन्द कर दिए हैं, बोलीं प्रियंका गाँधी
प्रियंका गाँधी ने आज किया छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में एक जनसभा को सम्बोधित
काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने सोमवार को कहा है कि मोदी सरकार ने रोज़गार के सभी माध्यम बन्द कर दिए हैं। प्रियंका गाँधी ने आज छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि मोदी सरकार देश की सम्पत्ति अदाणी जैसे बड़े-बड़े उद्योगपतियों को देती जा रही है। प्रियंका ने कहा कि भारत हैवी इलैक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (हाल), रेलवे, आपको जहाँ से रोज़गार मिलता था, वो सारी सम्पत्तियां अपने मित्रों को सौंप रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम समानता की बात करते हैं, ताकि जनता को फ़ायदा मिले, लेकिन इन लोगों ने रोज़गार के सभी माध्यम बन्द कर दिए हैं।