राहुल नार्वेकर को दिया विधायकों पर 31 दिसम्बर और 31 जनवरी तक फ़ैसले का अल्टिमेटम
सुप्रीम कोर्ट में आज हुई महाराष्ट्र के मुख्यमन्त्री एकनाथ शिन्दे गुट और उप-मुख्यमन्त्री अजित पवार गुट के विधायकों को अयोग्य करार देने वाली याचिका पर सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को विधायकों की अयोग्यता मामले में 31 दिसम्बर और 31 जनवरी तक फ़ैसला लेने का अल्टिमेटम दिया है। सुप्रीम कोर्ट में आज महाराष्ट्र के मुख्यमन्त्री एकनाथ शिन्दे गुट और उप-मुख्यमन्त्री अजित पवार गुट के विधायकों को अयोग्य करार देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई।
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने अयोग्यता से जुड़ी याचिकाओं का निपटारा 29 फ़रवरी, 2024 तक करने की बात कही थी। सुप्रीम कोर्ट ने मामले के निपटारे की धीमी रफ़्तार पर असंतोष जताते हुए शिवसेना विधायकों की अयोग्यता से जुड़ी याचिकाओं का निपटारा 31 दिसम्बर और अजित पवार गुट के विधायकों के मामले का निपटारा 31 जनवरी तक करने के आदेश दिए।