शिवराज सरकार ने 18 साल में सिर्फ़ किसानों को ठगने का काम किया है, बोले सुरजेवाला
रणदीप सिंह सुरजेवाला आज बोल रहे थे मध्य प्रदेश में एक संवाददाता सम्मेलन में
काँग्रेस के मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को कहा है कि शिवराज सरकार ने 18 साल में सिर्फ़ किसानों को ठगने का काम किया है। रणदीप सिंह सुरजेवाला आज मध्य प्रदेश में एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने हमेशा ही किसानों के साथ छल किया है। सुरजेवाला ने कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों को उनकी लागत से भी कम न्यूनतम समर्थन मूल्य (ऐमऐसपी) मिला है। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार के 18 वर्षों को दमनकारी, क्रूर, कपटी और किसान विरोधी काल के रूप में याद रखा जाएगा।