तेलंगाना में हुए बीआरऐस और बीजेपी छोड़कर आठ नेता काँग्रेस में शामिल
काँग्रेस में आज शामिल होने वाले नेताओं में है एक पूर्व मन्त्री, दो पूर्व विधायकों और चार पूर्व विधान परिषद सदस्यों (ऐमऐलसी) के अलावा एक अन्य नेता भी
तेलंगाना में शुक्रवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरऐस) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़कर आठ नेता काँग्रेस में शामिल हो गए हैं। काँग्रेस में आज शामिल होने वाले नेताओं में एक पूर्व मन्त्री, दो पूर्व विधायकों और चार पूर्व विधान परिषद सदस्यों (ऐमऐलसी) के अलावा एक अन्य नेता भी है।
काँग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं में पूर्व मन्त्री मोत्कुपल्ली नरसिम्हुलु, पूर्व विधायक कोमाटिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी, पूर्व विधायक येनुगु रविन्दर रेड्डी, पूर्व ऐमऐलसी नेथी विद्यासागर, पूर्व ऐमऐलसी संतोष कुमार, पूर्व ऐमऐलसी अकुला ललिता और पूर्व ऐमऐलसी कपिलवई दिलीप कुमार हैं। काँग्रेस में एक अन्य नेता नीलम मधु भी शामिल हुए। इन सभी नेताओं ने आज काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और काँग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल की मौजूदगी में काँग्रेस की सदस्यता ली। इस मौक़े पर काँग्रेस के तेलंगाना प्रभारी माणिकराव ठाकरे और तेलंगाना प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रेवन्त रेड्डी भी मौजूद थे।