मोदी सरकार देश की सुरक्षा-प्रणाली के साथ बार-बार खिलवाड़ कर रही है, बोली काँग्रेस
काँग्रेस ने आज कहा कि पाबन्दियों के साथ काम कर रहे अग्निवीर सैनिकों से देश की सरहदों को महफ़ूज़ नहीं रखा जा सकता
काँग्रेस ने सोमवार को कहा है कि मोदी सरकार देश की सुरक्षा-प्रणाली के साथ बार-बार खिलवाड़ कर रही है। काँग्रेस ने आज कहा कि पाबन्दियों के साथ काम कर रहे अग्निवीर सैनिकों से देश की सरहदों को महफ़ूज़ नहीं रखा जा सकता।
काँग्रेस नेता रोहित चौधरी ने आज कहा कि सेना ने नीति-पत्र को बदलते हुए कहा है कि अग्निवीर सैनिकों को संवेदनशील और बेहद कठिन परिस्थितियों में तैनात नहीं किया जा सकता। रोहित चौधरी ने कहा कि क्या इन पाबन्दियों के साथ हम देश की सरहदों को महफ़ूज़ रख पाएंगे। चौधरी ने कहा कि क्या अग्निवीर सैनिक देश की सही तरीके से सुरक्षा कर पाएंगे।
रोहित चौधरी ने कहा कि आर्मी के नियमित सिपाही कई वर्षों की कड़ी ट्रेनिंग के बाद ही हर परिस्थिति के लिए एक बेहतर सिपाही बन पाते हैं। चौधरी ने कहा कि महत्त्वपूर्ण मुद्दा यह है कि क्या अग्निवीर सैनिक छह महीने की ट्रेनिंग के बाद युद्ध-क्षेत्र के बेहतर सिपाही बन पाते हैं। उन्होंने कहा कि छह महीने की ट्रेनिंग वाले अग्निवीर सैनिक से क्या हम यह उम्मीद रखें कि वह हर स्थिति के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित सिपाही होगा।