सपा नेता आज़म ख़ान ने जताया अपने ऐनकॉउण्टर किए जाने का अन्देशा
आज़म ख़ान को आज सुबह भेजा गया रामपुर जेल से सीतापुर जेल
समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आज़म ख़ान ने रविवार को अपने ऐनकॉउण्टर किए जाने का अन्देशा जताया है। आज़म ख़ान को आज सुबह रामपुर जेल से सीतापुर जेल भेजा गया।
आज़म ख़ान को सुबह पाँच बजे रामपुर जेल से निकाला गया। इस जेल से निकलने के बाद आज़म ख़ान ने कहा कि उनका ऐनकॉउण्टर भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कुछ भी हो सकता है।
आज़म ख़ान के बेटे अब्दुल्ला आज़म को हरदोई जेल जाया गया। आज़म की पत्नी तनज़ीन फ़ातिमा अभी रामपुर जेल में ही हैं।