मोदी सरकार आईएऐस अधिकारियों और सैनिकों का राजनीतिकरण कर रही है
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सत्ता का दुरुपयोग करने में प्रधानमन्त्री मोदी रोज़ नया रिकॉर्ड बना रहे हैं
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा है कि मोदी सरकार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएऐस) अधिकारियों और सैनिकों का राजनीतिकरण कर रही है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सत्ता का दुरुपयोग करने में प्रधानमन्त्री मोदी रोज़ नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। खड़गे ने आज इसके ख़िलाफ़ प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र भी लिखा है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चुनावों से पहले मोदी सरकार नए-नए हथकण्डे आज़मा रही है। खड़गे ने कहा कि पहले देश की सेना को आदेश दिए कि वो मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार करे। उन्होंने कहा कि अब आईएऐस अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ प्रभारी बनाया जा रहा है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इसके तहत आईएऐस अधिकारी घूम-घूमकर मोदी सरकार का प्रचार करेंगे। खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार के लिए, सरकार की सभी एजैन्सियां, संस्थान, हथियार विंग और विभाग अब आधिकारिक तौर पर प्रचारक हैं!
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारे लोकतन्त्र और हमारे संविधान की रक्षा के मद्देनज़र, यह ज़रूरी है कि उन आदेशों को तुरन्त वापस लिया जाए, जो नौकरशाही और हमारे सशस्त्र बलों के राजनीतिकरण को बढ़ावा देंगे।