यूट्यूब, फ़ेसबुक, व्हट्सऐप की भूमिका पर लिखा सुन्दर पिचई और मार्क ज़ुकरबर्ग को पत्र
इण्डिया ने आज की है सामाजिक अशान्ति पैदा करने और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साम्प्रदायिक विभाजनकारी प्रचार को फैलाने में यूट्यूब, फ़ेसबुक और व्हट्सऐप की भूमिका की निन्दा
भारतीय राष्ट्रीय जनतान्त्रिक समावेशी गठबन्धन (इण्डिया) ने वीरवार को यूट्यूब, फ़ेसबुक और व्हट्सऐप पर सवाल उठाते हुए गूगल के सुन्दर पिचई और फ़ेसबुक के मार्क ज़ुकरबर्ग को पत्र लिखा है। इण्डिया ने आज सामाजिक अशान्ति पैदा करने और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साम्प्रदायिक विभाजनकारी प्रचार को फैलाने में यूट्यूब, फ़ेसबुक और व्हट्सऐप की भूमिका की निन्दा की है।
इण्डिया ने गूगल को लिखे पत्र में वॉशिंगटन पोस्ट द्वारा की गई जाँच का हवाला देते हुए यूट्यूब द्वारा भाजपा की सामग्री को बढ़ावा देने और विपक्षी नेताओं की सामग्री को दबाने का ज़िक्र किया है। इण्डिया ने फ़ेसबुक को लिखे पत्र में वॉशिंगटन पोस्ट की हालिया जाँच पर प्रकाश डालते हुए फ़ेसबुक की भूमिका पर भी सवाल उठाया है। इन पत्रों में सत्तारूढ़ भाजपा के साम्प्रदायिक घृणा अभियान को सहायता देने में यूट्यूब, फ़ेसबुक और व्हट्सऐप की भूमिका को उजागर किया गया है।