शाहनवाज़ हुसैन और उनके भाई के ख़िलाफ़ बलात्कार मामले को रद्द करने की रिपोर्ट की ख़ारिज
शाहनवाज़ हुसैन और उनके भाई के ख़िलाफ़ लगाया था एक महिला ने शादी का झाँसा देकर बलात्कार का आरोप
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता शाहनवाज़ हुसैन और उनके भाई के ख़िलाफ़ एक बलात्कार मामले को रद्द करने की पुलिस की रिपोर्ट बुधवार को ख़ारिज कर दी गई है। शाहनवाज़ हुसैन और उनके भाई के ख़िलाफ़ एक महिला ने शादी का झाँसा देकर बलात्कार का आरोप लगाया था।
दिल्ली के रॉउज़ अवैन्यू कोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट ने समन जारी करते हुए शाहनवाज़ हुसैन और उनके भाई को 20 अक्तूबर को पेश होने के निर्देश दिए हैं।