करोड़ों रुपये की सम्पत्ति मित्रों को दे रहे हैं, आम आदमी को कहते हैं, पैसे नहीं हैं
प्रियंका गाँधी ने आज किया छत्तीसगढ़ के काँकेर में पंचायती राज महासम्मेलन को सम्बोधित
काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने शुक्रवार को कहा है कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी करोड़ों रुपये की सम्पत्ति अपने मित्रों को दे रहे हैं, लेकिन आम आदमी को कहते हैं कि पैसे नहीं हैं। प्रियंका गाँधी ने आज छत्तीसगढ़ के काँकेर में पंचायती राज महासम्मेलन को सम्बोधित किया।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि देश का किसान एक दिन में सिर्फ़ 27 रुपये कमा रहा है। प्रियंका ने कहा कि वहीं मोदी जी के मित्र एक दिन में 1,600 करोड़ रुपये कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी आपकी सम्पत्ति अपने अरबपति मित्रों को दे रहे हैं और जब आपका नम्बर आता है, तो कहते हैं कि पैसा नहीं है। प्रियंका गाँधी ने कहा कि उनका हज़ारों करोड़ रुपये का क़र्ज़ माफ़ कर देते हैं, लेकिन जब किसानों का क़र्ज़ माफ़ करने की बात होती है, तो कहते हैं कि पैसा नहीं है।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी अपने लिए हज़ारों करोड़ रुपये का हवाई जहाज़ ख़रीदते हैं, नया संसद भवन और यशोभूमि हॉल बनवाते हैं, लेकिन जब पैन्शन देने की बात होती है, तो कहते हैं कि पैसा नहीं है।