तीन सत्ताधारी दलों के नेताओं, एक पूर्व अधिकारी और एक कम्पनी के ठिकानों पर पड़े छापे

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और इनकम टैक्स (आईटी) विभाग ने ये छापेमारी पश्चिम बंगाल में एक मन्त्री एवं एक पूर्व अधिकारी, तमिलनाडु में एक साँसद, तेलंगाना में एक विधायक और उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश में एक वनस्पत्ति तेल कम्पनी के ठिकानों पर की है

केन्द्रीय एजैन्सियों ने वीरवार को देश के पाँच राज्यों में तीन सत्ताधारी दलों के नेताओं, एक पूर्व अधिकारी और एक कम्पनी के कई ठिकानों पर छापे मारे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और इनकम टैक्स (आईटी) विभाग ने ये छापेमारी पश्चिम बंगाल में एक मन्त्री एवं एक पूर्व अधिकारी, तमिलनाडु में एक साँसद, तेलंगाना में एक विधायक और उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश में एक वनस्पत्ति तेल कम्पनी के ठिकानों पर की है।
ईडी ने पश्चिम बंगाल में ममता सरकार में मन्त्री रथिन घोष, तमिलनाडु में द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीऐमके) साँसद ऐस. जगतरक्षकन और तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरऐस) विधायक मागन्ती गोपीनाथ के ठिकानों पर छापे मारे हैं। ईडी ने पश्चिम बंगाल में एक नगर पालिका के एक पूर्व अधिकारी के घर पर भी छापेमारी की है।
आईटी विभाग ने उत्तर प्रदेश के कानपुर की वनस्पति तेल कम्पनी मयूर ग्रुप पर कार्रवाई की है। आई टी विभाग ने उत्तर प्रदेश में कानपुर समेत क़रीब 20 और मध्य प्रदेश में 15 ठिकानों पर कार्रवाई की है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.