शिवराज-भाजपा ने युवाओं की मेहनत और उम्मीदों को घोटाले-भ्रष्टाचार में बेच दिया है
काँग्रेस ने आज कहा कि मध्य प्रदेश के करोड़ों युवाओं के भविष्य और सपनों की हत्या की जा रही है
काँग्रेस ने वीरवार को कहा है कि मध्य प्रदेश में मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने युवाओं की मेहनत और उम्मीदों को घोटाले और भ्रष्टाचार में बेच दिया है। काँग्रेस ने आज कहा कि मध्य प्रदेश के करोड़ों युवाओं के भविष्य और सपनों की हत्या की जा रही है।
काँग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज कहा कि शिवराज सरकार में खुलेआम परीक्षा के पेपर बेचने और 100 प्रतिशत गारण्टी देने वाले अपराधी हैं। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पॉलिटैक्निक कॉलेज में सेमेस्टर परीक्षा के पेपर 5,000 रुपये में बिकते हैं। सुरजेवाला ने कहा कि शिवराज और भाजपा सरकार ने प्रदेश के युवाओं की सारी मेहनत और उम्मीदों को घोटाले और भ्रष्टाचार में ऐसे ही बेच दिया है।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि ऐसे अपराधी हर तरफ़ छात्रों की मेहनत और भविष्य की उम्मीदों से बेखौफ़ खिलवाड़ कर रहे हैं। सुरजेवाला ने कहा कि मध्य प्रदेश में चाहे नर्सिंग के छात्र हों, पॉलिटैक्निक के छात्र हों या नौकरी और भर्ती की तैयारी में जुटे करोड़ों युवा, ऐसे अपराधी सभी के भविष्य और सपनों की हत्या रहे हैं।