सिक्किम में हुए बादल फटने से 23 सैनिक लापता, बाढ़ की चपेट में आया सेना का कैम्प
बादल फटने के बाद बढ़ गया है तीस्ता नदी का जलस्तर 15 से 20 फ़ुट तक
सिक्किम में बुधवार को बादल फटने से 23 सैनिक लापता हो गए हैं। बादल फटने के बाद तीस्ता नदी की बाढ़ में सेना का कैम्प आ गया, जिससे ये सैनिक लापता हुए। बादल फटने के बाद तीस्ता नदी का जलस्तर 15 से 20 फ़ुट तक बढ़ गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ बादल आज सुबह ल्होनक झील के ऊपर फटे और लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में बाढ़ आ गई। इससे तीस्ता नदी के साथ लगते इलाक़े में बाढ़ की चपेट में आने से सेना का कैम्प बह गया।
पानी बढ़ने के कारण चुंगथांग बाँध से पानी छोड़ना पड़ा जिससे तीस्ता नदी से लगे नीचले इलाक़ों में 15-20 फ़ुट की ऊँचाई तक पानी बढ़ गया। यहॉं सिंगताम के पास बारदाँग में सेना के वाहन खड़े थे, जो पानी में डूब गए।