काँग्रेस, बीजेपी के विपरीत, लोगों को सत्ता का हस्ताँतरण करेगी, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी ने आज कहा कि भारत की 1.4 अरब की आबादी की हमारे राष्ट्र के निर्माण में भागीदारी होनी चाहिए
राहुल गाँधी ने रविवार को एक मीडिया कॉनक्लेव में कहा है कि काँग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विपरीत, भारत के लोगों को सत्ता का हस्ताँतरण करेगी। राहुल ने आज कहा कि भारत की 1.4 अरब की आबादी की हमारे राष्ट्र के निर्माण में भागीदारी होनी चाहिए।
राहुल गाँधी ने कहा कि काँग्रेस बीजेपी के विपरीत, भारत के लोगों को सत्ता का हस्ताँतरण शुरु करेगी, जो लोगों से सत्ता छीन रही है। राहुल ने कहा कि इस हस्ताँतरण में सुलभ उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इसमें छोटे व्यवसायियों और छोटे मीडिया घरानों को समर्थन शामिल है। राहुल गाँधी ने कहा कि काँग्रेस चाहती है कि भारत में हर कोई, चाहे वो कोई भी हो और कितना भी बड़ा हो, सहज महसूस करे, न केवल किसान, बल्कि वो छोटे व्यवसायी भी जिनके साथ बड़े एकाधिकारों द्वारा ग़लत व्यवहार किया जा रहा है।