नए संसद भवन को कहा अनुपयुक्त, कही 2024 में सत्ता परिवर्तन पर बेहतर उपयोग की बात

जयराम रमेश ने कहा कि नया संसद भवन प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के उद्देश्यों को स्पष्ट रूप से दिखाता है, इसलिए इसे मोदी मल्टीप्लैक्स या मोदी मैरियट कहा जाना चाहिए

काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को नए संसद भवन को संसद के लिए अनुपयुक्त कहा है। जयराम रमेश ने आज 2024 में सत्ता परिवर्तन के बाद नए संसद भवन के बेहतर उपयोग की बात कही। उन्होंने कहा कि नया संसद भवन प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के उद्देश्यों को स्पष्ट रूप से दिखाता है, इसलिए इसे मोदी मल्टीप्लैक्स या मोदी मैरियट कहा जाना चाहिए।
जयराम रमेश ने कहा कि नए संसद भवन में दोनों सदनों के अन्दर और लॉबी में बातचीत एवं संवाद ख़त्म हो गया है। जयराम ने कहा कि नया संसद भवन संसद के संचालन को सफल बनाने के लिए आवश्यक जुड़ाव को कमज़ोर करता है। उन्होंने कहा कि नए संसद भवन में दोनों सदनों के बीच होने वाला समन्वय अब अत्यधिक कठिन हो गया है।
जयराम रमेश ने कहा कि पुराने संसद भवन की कई विशेषताएं थीं। जयराम ने कहा कि एक विशेषता यह थी कि पुराने संसद भवन में बातचीत और संवाद की अच्छी सुविधा थी। उन्होंने कहा कि पुराने संसद भवन में दोनों सदनों, सैण्ट्रल हॉल और गलियारों के बीच आना-जाना आसान था। जयराम रमेश ने कहा कि पुराने संसद भवन के अन्दर और परिसर में खुलेपन का अहसास होता था, जबकि नए भवन में घुटन महसूस होती है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.