महिला आरक्षण बिल की शर्तों से पता चलता है कि इसे लाने के पीछे सिर्फ़ चुनावी मंशा है
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस बिल के साथ कई शर्तों के चलते इस बिल को पास होने में बहुत समय लगेगा
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा है कि महिला आरक्षण बिल से जुड़ी शर्तों से पता चलता है कि इसको लाने के पीछे सिर्फ़ चुनावी मंशा है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस बिल के साथ कई शर्तों के चलते इस बिल को पास होने में बहुत समय लगेगा।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि महिला आरक्षण बिल 2010 में राज्यसभा में पास कराया गया था। खड़गे ने कहा कि अगर उस बिल को लाते तो वह जल्दी पास हो जाता। उन्होंने कहा कि सरकार का कहना है कि महिला आरक्षण बिल जनगणना और उसके बाद होने वाले निर्वाचन क्षेत्र के परिसीमन के बाद ही लागू होगा। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इससे पता चलता है कि इसमें बहुत समय लगेगा।