मनमोहन सिंह के समय राज्यसभा में पास हुआ महिला आरक्षण बिल अभी भी जीवित है
काँग्रेस ने कहा कि काँग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में भी उस महिला आरक्षण बिल को पास करने की माँग की गई है
काँग्रेस ने मंगलवार को कहा है कि पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह के समय राज्यसभा में पास हुआ महिला आरक्षण बिल अभी भी जीवित है। काँग्रेस ने कहा कि काँग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में भी उस महिला आरक्षण बिल को पास करने की माँग की गई है।
काँग्रेस साँसद अधीर रंजन चौधरी ने आज लोकसभा में कहा कि पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह के समय राज्यसभा में पास हुआ महिला आरक्षण बिल आज तक जीवित है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में भी यह माँग की गई है कि उस महिला आरक्षण बिल को पास किया जाए। चौधरी ने कहा कि पूर्व काँग्रेस अध्यक्ष और काँग्रेस संसदीय पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने महिला आरक्षण बिल के लिए प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भी लिखा था। उन्होंने कहा कि काँग्रेस महिला आरक्षण बिल को पारित करने की अपनी माँग को फिर से दोहराती है।