बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में बागमती नदी में पलटी 33 लोगों से भरी एक नाव
आज सुबह साढ़े नौ बजे गायघाट थाना क्षेत्र के बेनीबाद ओपी में हुआ यह हादसा
बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में वीरवार को बागमती नदी में 33 लोगों से भरी एक नाव पलट गई है। यह हादसा आज सुबह साढ़े नौ बजे गायघाट थाना क्षेत्र के बेनीबाद ओपी में हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक़ नदी में बहाव तेज़ होने की वजह से नाव को रस्सी के सहारे पार कराया जा रहा था। इस दौरान रस्सी के टूट जाने से नाव नदी में पलट गई।
हादसे का शिकार हुई नाव में ज़्यादातर स्कूल के छात्र थे। नाव में छात्रों के अलावा गाँव के लोग भी थे।
अब तक 17 लोगों को निकाला जा चुका है, लेकिन अभी भी 16 लापता हैं।