सुभाष चन्द्र बोस के बड़े भाई के पोते चन्द्र कुमार बोस ने दिया बीजेपी से इस्तीफ़ा
चन्द्र कुमार बोस ने छोड़ दी सुभाष चन्द्र बोस की विचारधारा को आगे नहीं बढ़ाने का आरोप लगाते हुए बीजेपी की सदस्यता
सुभाष चन्द्र बोस के बड़े भाई सरत चन्द्र बोस के पोते चन्द्र कुमार बोस ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से इस्तीफ़ा दे दिया है। चन्द्र कुमार बोस ने सुभाष चन्द्र बोस की विचारधारा को आगे नहीं बढ़ाने का आरोप लगाते हुए बीजेपी की सदस्यता छोड़ दी।
चन्द्र कुमार बोस ने कहा कि जब वो बीजेपी में शामिल हुए थे, तो उनसे वादा किया गया था कि बीजेपी के मंच से उनको सुभाष चन्द्र बोस और उनके भाई सरत चन्द्र बोस की विचारधारा को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। चन्द्र बोस ने कहा कि बीजेपी ने वादा तो किया, लेकिन उस पर कोई भी क़दम नहीं उठाया।
चन्द्र कुमार बोस ने कहा कि सभी समुदायों को एक भारतीय के रूप में एकजुट करने के उद्देश्य से आज़ाद हिन्द मोर्चा बनाने का भी निर्णय लिया गया था। चन्द्र बोस ने कहा कि उनके कई प्रयासों के बावजूद इस उद्देश्य को पूरा करने में बीजेपी और केन्द्र सरकार से कोई मदद नहीं मिली।
चन्द्र कुमार बोस बीजेपी में साल 2016 में शामिल हुए थे। चन्द्र बोस ने बीजेपी के टिकट पर साल 2016 के विधानसभा चुनाव और साल 2019 के लोकसभा चुनाव लड़े थे। बोस को साल 2016 में बीजेपी का पश्चिम बंगाल का उपाध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन साल 2020 में उनसे यह पद वापस ले लिया गया।