सोनिया गाँधी ने की नौ मुद्दों पर चर्चा की माँग, लिखी नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी
इण्डिया के 28 दलों में से 24 दल जा रहे हैं संसद के 18 से 22 सितम्बर के बीच बुलाए गए विशेष सत्र में भाग लेने
काँग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने बुधवार को सरकार से संसद के विशेष सत्र में नौ मुद्दों पर चर्चा की माँग की है। सोनिया गाँधी ने आज इसको लेकर भारतीय राष्ट्रीय जनतान्त्रिक समावेशी संगठन (इण्डिया) की ओर से प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी। इण्डिया के 28 दलों में से 24 दल संसद के 18 से 22 सितम्बर के बीच बुलाए गए इस विशेष सत्र में भाग लेने जा रहे हैं।
सोनिया गाँधी ने मणिपुर हिंसा, चीनी अतिक्रमण, महंगाई, बेरोज़गारी पर चर्चा की माँग की। सोनिया ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (ऐमऐसऐमई), अदाणी, जनगणना एवं जातीय जनगणना पर चर्चा की भी माँग की। उन्होंने संघीय ढाँचे पर हो रहे हमले और ग़ैर-भाजपा शासित राज्यों को उनके अधिकारों से वंचित किए जाने पर चर्चा की भी माँग की। सोनिया गाँधी ने हिमाचल प्रदेश में आई बाढ़ जैसी आपदा, कई राज्यों में बनी अत्यधिक सूखे की स्थिति और हरियाणा जैसे अनेक राज्यों में फैले साम्प्रदायिक तनाव पर भी चर्चा की माँग की।