राहुल गाँधी के काम से प्रभावित पूर्व कप्तान प्रबोध तिर्की हुए काँग्रेस में शामिल
प्रबोध तिर्की ने आज जताई अगले साल होने वाले उड़ीसा विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा भी
राहुल गाँधी के काम से प्रभावित होकर भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान प्रबोध तिर्की सोमवार को काँग्रेस में शामिल हो गए हैं। प्रबोध तिर्की ने आज अगले साल होने वाले उड़ीसा विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा भी जताई।
प्रबोध तिर्की ने कहा कि वो राहुल गाँधी के काम से काफ़ी प्रभावित हैं, जिसके कारण उन्होंने काँग्रेस में शामिल होने का फ़ैसला लिया। तिर्की ने कहा कि उनके परिवार का काँग्रेस से एक लम्बे समय से जुड़ाव रहा है। उन्होंने तलसारा क्षेत्र के लोगों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि जनजातीय समुदाय को सरकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिलता है।
प्रबोध तिर्की ने उड़ीसा की प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शरत पटनायक, प्रदेश प्रभारी ए चेल्ला कुमार और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में काँग्रेस की सदस्यता ली। इस अवसर पर शरत पटनायक ने कहा कि प्रतिद्वन्द्वी राजनीतिक दल के कई पूर्व मन्त्री और विधायक भी काँग्रेस में शामिल होना चाहते हैं।