यह कैसा अमृत काल है, जिसमें महंगाई ने जनता को कंगाल बना दिया है
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि पहले बेतहाशा लूट, फ़िर मामूली चुनावी छूट, इससे काम नहीं चलेगा
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा है कि यह कैसा अमृत काल है जिसमें महंगाई ने जनता को कंगाल बना दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि पहले बेतहाशा लूट, फ़िर मामूली चुनावी छूट, इससे काम नहीं चलेगा।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 74 प्रतिशत लोग स्वस्थ आहार का ख़र्च नहीं जुटा सकते। खड़गे ने कहा कि पिछले पाँच साल में एक आम थाली के दाम में 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि 200 रुपये सब्सिडी के बावजूद उज्ज्वला योजना के 25 प्रतिशत लाभार्थियों ने पिछले साल शून्य या एक ही ऐलपीजी सिलिण्डर रिफ़िल लिया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार की महंगाई की मार, देश का हर वर्ग झेल रहा है, इसीलिए जनता को रोज़ाना नए शगूफ़े परोसे जा रहे हैं। खड़गे ने कहा कि कमरतोड़ महंगाई ही असली मुद्दा है, और हम भारत के लोग इस पर लगातार सवाल करते रहेंगे।