काँग्रेस ने कहा एक राष्ट्र, एक चुनाव समिति को केन्द्र सरकार का अनुष्ठानिक अभ्यास
काँग्रेस ने आज कही इसके समय को अत्यधिक सन्दिग्ध कहते हुए इसके सन्दर्भ की शर्तों को लेकर इसकी सिफ़ारिशों के पूर्व निर्धारित होने की बात
काँग्रेस ने रविवार को एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर बनाई गई समिति को केन्द्र सरकार का अनुष्ठानिक अभ्यास कहा है। काँग्रेस ने आज इसके समय को अत्यधिक सन्दिग्ध कहते हुए इसके सन्दर्भ की शर्तों को लेकर इसकी सिफ़ारिशों के पूर्व निर्धारित होने की बात कही।
काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज कहा कि जिसे एक राष्ट्र, एक चुनाव कहा जाता है, उस पर उच्च स्तरीय समिति एक अनुष्ठानिक अभ्यास है। जयराम रमेश ने कहा कि इसका समय अत्यधिक सन्दिग्ध है। जयराम ने कहा कि इसके सन्दर्भ की शर्तों ने पहले ही इसकी सिफ़ारिशें निर्धारित कर दी हैं। उन्होंने कहा कि इस समिति की संरचना भी पूरी तरह रियायती है।