महिलाएं देश की नींव हैं, और देश उनके सशक्तीकरण से ही मज़बूत होगा, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी आज बोल रहे थे कर्नाटक में गृह लक्ष्मी योजना की शुरुआत के मौक़े पर
राहुल गाँधी ने बुधवार को कहा है कि महिलाएं देश की नींव हैं, और देश उनके सशक्तीकरण से ही मज़बूत होगा। राहुल ने आज कहा कि जैसे इमारत की ताक़त उसकी नींव में होती है, वैसे ही महिलाएं देश की ताक़त हैं। राहुल गाँधी आज कर्नाटक में गृह लक्ष्मी योजना की शुरुआत के मौक़े पर बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि गृहलक्ष्मी योजना, जो बैंक ख़ाते में हर महीने 2,000 रुपये पहुँचाएगी, महिलाओं के लिए हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी मनी ट्राँसफ़र योजना है। राहुल ने कहा कि कर्नाटक में काँग्रेस की पाँच योजनाओं में से चार महिलाओं के लिए हैं। उन्होंने कहा कि यह कर्नाटक मॉडल है, और यह महिला-केन्द्रित व्यवस्था काँग्रेस अब पूरे हिन्दोस्तान में लागू करने जा रही है।