तमिलनाडु के मदुरै रेल यार्ड पर हुई ट्रेन की बोगी में आग लगने से दस लोगों की मौत
ट्रेन की इस बोगी में आग लगने से झुलस गए हैं 20 से ज़्यादा लोग
तमिलनाडु के मदुरै रेल यार्ड पर शनिवार तड़के ट्रेन की एक प्राइवेट बोगी में आग लगने से दस लोगों की मौत हो गई है। ट्रेन की इस बोगी में आग लगने से 20 से ज़्यादा लोग झुलस गए हैं।
हादसे का शिकार हुई यह ट्रेन लखनऊ से रामेश्वरम जा रही थी। जिस बोगी में आग लगी उसमें 63 लोग सवार थे।
बोगी में आग लगने की सूचना सुबह क़रीब 5:15 बजे मिली। उस वक़्त ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी थी। फ़ायर ब्रिगेड ने 5:45 बजे आग बुझाना शुरु किया और 07:15 बजे तक आग पर क़ाबू पाया लिया।