भूपेश बघेल ने लगाया बीजेपी पर छत्तीसगढ़ सरकार को दबाने और बदनाम करने का आरोप
भूपेश बघेल ने आज कहा कि ढाई साल से चुप बीजेपी के लोग चुनाव नज़दीक आते ही फिर से सक्रिय हो गए हैं
छत्तीसगढ़ के मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल ने वीरवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर छत्तीसगढ़ सरकार को दबाने और बदनाम करने का आरोप लगाया है। भूपेश बघेल ने आज कहा कि ढाई साल से चुप बीजेपी के लोग चुनाव नज़दीक आते ही फिर से सक्रिय हो गए हैं।
भूपेश बघेल ने कहा कि छ्त्तीसगढ़ सरकार को दबाने और बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। बघेल ने कहा कि बीजेपी ने इसकी शुरुआत जुलाई, 2020 में झारखण्ड चुनाव हारने के बाद की थी। उन्होंने कहा कि ढाई साल से बीजेपी के लोग चुप थे, लेकिन चुनाव नज़दीक आते ही फिर से सक्रिय हो गए हैं।