राजीव गाँधी भारत में मौजूद बहुरूपता की सुरक्षा और संरक्षण के समर्थक थे
सोनिया गाँधी आज बोल रही थीं राजीव गाँधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार कार्यक्रम में
काँग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने रविवार को कहा है कि राजीव गाँधी भारत में मौजूद बहुरूपता की सुरक्षा और संरक्षण के समर्थक थे। सोनिया गाँधी आज राजीव गाँधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार कार्यक्रम में बोल रही थीं।
सोनिया गाँधी ने कहा कि राजीव गाँधी इस बात को लेकर बेहद संवेदनशील थे कि धार्मिक, जातीय, भाषाओं और संस्कृति का जश्न मनाकर ही भारत की एकता को मज़बूत किया जा सकता है। सोनिया ने कहा कि देशसेवा के लिए मिले कम समय में भी राजीव ने अनगिनत उपलब्धियां हासिल की थीं। उन्होंने कहा कि वो महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध थे। सोनिया गाँधी ने कहा कि राजीव गाँधी ने पंचायतों और नगर पालिकाओं में महिलाओं के एक-तिहाई आरक्षण के लिए संघर्ष किया था। सोनिया ने कहा कि राजीव के प्रयासों से ही साल 1989 के संसदीय चुनावों में ही पहली बार 18 साल के युवाओं को वोट का अधिकार दिया गया था, जिनमें आधी महिलाएं थीं।