आदिवासियों को प्रतिबन्धित और वर्गीकृत नहीं किया जाना चाहिए, बोले राहुल गाँधी
राहुल आज कर रहे थे केरल के वायनाड में अपने दौरे के दूसरे दिन सम्बोधित
राहुल गाँधी ने रविवार को कहा है कि आदिवासियों को प्रतिबन्धित और वर्गीकृत नहीं किया जाना चाहिए। राहुल आज केरल के वायनाड में अपने दौरे के दूसरे दिन सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने आज कहा कि आदिवासियों को जंगलों में रहने तक ही प्रतिबन्धित नहीं किया जाना चाहिए। राहुल ने कहा कि उनके लिए पूरा ग्रह खुला होना चाहिए।
राहुल गाँधी ने यह भी कहा कि एक तरफ़ तो उन्हें आदिवासी कहते हैं और दूसरी तरफ़ वनवासी कहते हैं। राहुल ने कहा कि वनवासी शब्द के पीछे बहुत अजीब-सा तर्क है। उन्होंने कहा कि यह तर्क इस बात से इन्कार करता है कि आदिवासी भारत के मूल मालिक हैं। राहुल गाँधी ने कहा कि यह तर्क उन्हें जंगलों में रहने के लिए प्रतिबन्धित करता है।