विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं दे पाए नरेन्द्र मोदी, नाराज़ विपक्ष ने किया वॉकऑउट
विपक्ष लगा रहा था लगातार मणिपुर को लेकर वी वॉण्ट मणिपुर के नारे
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी वीरवार को लोकसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं दे पाए। सवालों का जवाब न मिलने से नाराज़ विपक्ष ने नरेन्द्र मोदी के भाषण के बीच ही वॉकऑउट कर दिया। विपक्ष लगातार मणिपुर को लेकर वी वॉण्ट मणिपुर के नारे लगा रहा था।
विपक्ष लगातार मणिपुर पर नरेन्द्र मोदी से जवाब माँग रहा था। जब मोदी का भाषण शुरु होने के एक घण्टा बाद भी जवाब न मिला तो विपक्ष ने वी वॉण्ट मणिपुर के नारे लगाए। नरेन्द्र मोदी के भाषण के 90 मिनट बाद विपक्ष ने सदन से वॉकऑउट कर दिया।
विपक्ष ने मुख्य रूप से मणिपुर मुद्दे पर ही 26 जुलाई को केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाया था।